NEWS & PRESS RELEASE NEWS CATEGORIES राष्ट्रीय 

गर्भवती महिलाओं और दिव्यांग व्यक्तियों पर विशेष फोकस

– 1 से 15 सितम्बर तक मनाया जाएगा ओरल हेल्थ पखवाड़ा

फरीदाबाद, 1 सितम्बर।
जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा 1 से 15 सितम्बर 2025 तक ओरल हेल्थ पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। इस वर्ष पखवाड़े की थीम “Save the First Permanent Molar” निर्धारित की गई है, जिसके तहत आज सिविल अस्पाताल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें गर्भवती महिलाओं को पान मसाला, गुटखा व तंबाकू उत्पाद सेवन करने वाले लोगों को भी मुख कैंसर तथा अन्य दंत रोगों से बचाव हेतु परामर्श प्रदान किया गया।

इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ओरल हेल्थ पखवाड़ा
सभी डेंटल सर्जन अपने-अपने सीएचसी (CHC), पीएचसी (PHC) तथा आसपास के क्षेत्रों में कैम्प लगाकर आमजन को मुख स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करेंगे। साथ ही
इसके अंतर्गत स्कूलों तथा आंगनवाड़ी केन्द्रों में ओरल हेल्थ टॉक्स आयोजित की जाएंगी। साथ ही सभी शिक्षकों एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को भी जागरूक किया जाएगा। इस अभियान के दौरान गर्भवती महिलाओं एवं शारीरिक रूप से दिव्यांग व्यक्तियों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

स्वास्थ्य विभाग ने आमजन से आह्वान किया है कि वे इस पखवाड़े में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर स्वस्थ दांत और बेहतर जीवन की दिशा में सहयोग दें।

Related posts

Translate »