NEWS & PRESS RELEASE NEWS CATEGORIES राष्ट्रीय 

बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री पंo मूलचंद शर्मा ने भूमि पूजन कर सेक्टर 61 में लगभग सवा एकड़ में बनने वाले नए फायर स्टेशन की आधारशिला रखी।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि फायर स्टेशन के निर्माण से इलाके के लोगों को आपातकालीन स्थिति में त्वरित सुविधा मिलेगी और नागरिकों की सुरक्षा और मजबूत होगी।
विधायक पंo मूलचंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश में फायर सेवाओं के विस्तार और आधुनिकीकरण को लेकर हरियाणा सरकार लगातार गंभीर प्रयास कर रही है। इसी कड़ी प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में बल्लभगढ़ समेत प्रदेश में करीब 11 नए फायर स्टेशन बनाए जाएंगे, जिससे आपदा प्रबंधन तंत्र और मजबूत होगा। सभी फायर स्टेशन आधुनिक होगें।

बता दें कि हरियाणा सरकार के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत हरियाणा राज्य को ₹116.60 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस राशि में से ₹24.53 करोड़ विशेष रूप से राज्य में नए टू-बे फायर स्टेशन बनाने के लिए निर्धारित किए गए हैं।
यह कदम राज्य में फायर सेवाओं के विस्तार एवं नागरिकों की सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ बनाने की दिशा में अहम साबित होगा।
बता दें कि बल्लभगढ़ में लगातार विकास कार्यों की झड़ी लगी हुई है बीती शाम को भी लगभग 35 लाख रुपए की लागत से हरी विहार में 6 गलियों के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया है।

इस मौके पर भाजपा नेता टिपरचंद शर्मा,निगरानी कमेटी के पूर्व चेयरमैन पारस जैन,पार्षद योगेश शर्मा, पार्षद किरण बाला,स्वराज भाटी, पीएल शर्मा, सेक्टर 62 के प्रधान सीताराम अत्री,सतवीर शर्मा,अरुण द्विवेदी, स्टेट ऑफिसर विकास ढांडा,फायर अफसर राकेश सिंह सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।


Related posts

Leave a Comment

Translate »