मंत्री राजेश नागर से मिले हरियाणा प्रदेश के राइस मिलर्स डीलर्स
शीघ्र ही राइस मिलर्स की समस्याओं का निवारण किया जाएगा – राजेश नागर
चंडीगढ़। हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेश नागर ने आज हरियाणा प्रदेश राइस मिलर्स एंड डीलर्स एसोसिएशन के साथ बैठक में सदस्यों को आश्वासन दिया कि उन्हें पेश आ रही हर समस्या का हल जल्द किया जाएगा।
एसोसिएशन के सदस्यों ने आज अपनी समस्याओं को लेकर राज्य मंत्री से हरियाणा सिविल सचिवालय में मुलाकात की थी। इस अवसर पर एसोसिएशन के प्रधान अमरजीत छाबड़ा और महासचिव राजेंद्र सिंह ने बताया कि इस वर्ष अब तक कस्टम मिल्ड राइस का 95 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है। इसलिए गत एके भांति महीनेवार चावल लगवाने का कोटा निर्धारित किया जाए। इस कोटा के बनने से ही राइस मिलर अपने राइस मिलिंग चार्जेस ले सकेंगे और उस पर पीनल इंट्रेस्ट नहीं लगेगा।
एसोसिएशन के सदस्यों ने मंत्री राजेश नागर को बताया कि कस्टम मिल्ड राइस पर बोनस राशि की लिस्ट अभी तक नहीं बनी है। उन्होंने धान सँभालने के लिए तिरपाल और कैरेट के किराए की भी मांग रखी।
मंत्री नागर ने एसोसिएशन के सदस्यों को आश्वासन दिया कि वे इन सभी समस्याओं के जल्द से जल्द निवारण के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से चर्चा करेंगे।
फोटो संलग्न हैं