पुलिस प्रेस नोट 20 नवम्बर 2025
जानकार बनकर 97,000/-रू की ठगी करने के मामले में फोन कॉलर गिरफ्तार, साइबर थाना सैंट्रल टीम की कार्रवाई
फरीदाबाद- फरीदाबाद पुलिस की साइबर अपराधियों पर कार्रवाई लगातार जारी है, जिसके निरंतर में कार्रवाई करते हुये साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने जानकार बनकर 97,000/-रू की ठगी करने के मामले में एक फोन कॉलर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि धीरज नगर, फरीदाबाद वासी एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके पास एक व्यक्ति का कॉल आया जिसने उसे कहा की उसके पिता की सैलरी डालनी है स्कैनर दे दो। जिसके बाद उसने कहा की 12 हजार डालने थे गलती से 30 हजार चले गये, तो 18 हजार वापिस भेज दो जो उसने बिना खाता चैक किये 18 हजार रुपये भेज दिये। बैलेंस चैक करने पर पाया की उसके खाता में कोई पैसा नहीं आया था। जब उसने वापिस कॉल किया तो उस व्यक्ति ने उसे बातों में उलझाकर उससे 79 हजार रूपये और खाता में ट्रांस्फर करवा लिये। ऐसा करके उसके साथ कुल 97,000/-रू की ठगी हुई। जिस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी सुभाष (27) वासी गांव दौलतपुर, मथुरा उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सुभाष ने शिकायतकर्ता के पास जानकार बनकर कॉल किया था और बातों में फसा कर उससे पैसे ऐंठ लिये। आरोपी 8वीं पास तथा बेरोजगार है। माननीय अदालत में पेश कर आरोपी को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
पुलिस प्रवक्ता

