बिज़नस हिंदी न्यूज़ 

पेशेवर प्रबंधक तैयार करने के लिये एनटीपीसी-आईआईएम-अहमदाबाद के बीच गठजोड़

देश में ऊर्जा क्षेत्र में पेशेवर प्रबंधकों की भारी कमी को देखते हुए सार्वजनिक क्षेत्र की एनटीपीसी ने शीर्ष प्रबंधन संस्थान आईआईएम-अहमदाबाद के साथ गठजोड़ किया है।

कंपनी के अधिकारियों ने एक अनुमान के आधार पर बताया कि ऊर्जा क्षेत्र में लगभग 20,000 पेशेवर प्रबंधकों की जरूरत है जबकि आपूर्ति ‘‘केवल कुछ सौ’’ तक सीमित है।

देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी और भारतीय प्रबंधन संस्थान-अहमदाबाद के साथ पांच साल के लिये समझौता हुआ है। इस समझौते के तहत आईआईएम-अहमदाबाद, देश की सबसे बड़ी बिजली कंपनी के शैक्षणिक संस्थान एनटीपीसी स्कूल आफ बिजनेस (एनएसबी) के लिये पाठ्यक्रम तैयार करने, उसे संचालित करने, प्रध्यापकों एवं अन्य संबंधित कर्मचारियों की नियुक्ति, बुनियादी ढांचा विकास समेत समूची शैक्षणिक गतिविधियों में सहयोग करेगा।

इस बारे में एनटीपीसी के मानव संसाधन निदेशक सप्तर्षि राय ने आज यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ …जिस तरीके से बिजली क्षेत्र में तेजी से वृद्धि हो रही है, रूपांतरण हो रहा है और देश की आर्थिक वृद्धि में इस क्षेत्र का योगदान है, हमें बड़े पैमाने पर पेशेवर प्रबंधकों की आवश्यकता है जो क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिये बेहतर नेतृत्व की भूमिका निभा सके।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसी के तहत हमने आईआईएम अहमदाबाद के साथ सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये। आईआईएम, अहमदाबाद के पास जिस प्रकार की क्षमता है, उससे हमें उम्मीद है कि वह क्षेत्र में कुशल प्रबंधकों की जरूरतों को पूरा करेगा। साथ ही यह (एनएसबी) शोध के साथ विभिन्न सेवाओं के लिये एक उत्कृष्ट केंद्र बनेगा।’’

दोनों संस्थानों के बीच वित्त वर्ष 2018 से 2019 से अगले पांच साल के लिये समझौता हुआ है। प्रबंधन संस्थान अन्य बातों के अलावा एनएसबी को शोध संस्थान के रूप में भी विकसित करने में मदद करेगा ताकि यह ऊर्जा क्षेत्र में नीति तैयार करने में सरकार की मदद कर सके।

आईआईएम-अहमदाबाद के प्रोफेसर सुनील कुमार महेश्वरी ने कहा, ‘‘ ऊर्जा क्षेत्र देश के लिये काफी महतवपूर्ण है। अन्य बातों के अलावा हमारा लक्ष्य एनएसबी को एक परामर्श संस्थान के रूप में विकसित करना है। हमें एक ऐसा संस्थान बनाना है जो दशकों तक बिजली और ऊर्जा क्षेत्र में एक उत्कृष्ट केंद्र बन सके और सरकार को जरूरत पड़ने पर नीतियां तैयार करने में मदद कर सके।’’

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के समीप नोएडा में स्थित एनएसबी पिछले कुछ साल से काम कर रहा है। इसमें पहला बैच 2015-16 में निकला और अबतक दो बैच निकल चुके हैं। अगले वित्त वर्ष से दो पाठ्यक्रम शुरू किये जाएंगे। जिसमें एक पाठ्यक्रम कार्यकारियों हेतु 15 महीने तथा दूसरा अन्य के लिये दो साल का होगा।

एनटीपीसी की कुल बिजली उत्पादन क्षमता 51,383 मेगावाट है।

Related posts

Translate »