NEWS CATEGORIES राष्ट्रीय हिंदी न्यूज़ 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल झुंझुनू के दौरे पर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च) पर झुंझुनू में ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढाओ’’ अभियान के विस्तार कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।

प्रधानमंत्री कल सरकार की ओर चलाये जा रहे ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढाओ’’ कार्यक्रम का देशभर में विस्तार कार्यक्रम की शुरूआत करेंगे। ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढाओ’’ कार्यक्रम वर्तमान में 161 ​जिलों में चलाया जा रहा है और प्रधानमंत्री कल इसका विस्तार कर देशभर के 640 जिलों में इसका शुभारंभ करेंगे।

इस दौरान प्रधानमंत्री ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढाओं कार्यक्रम’’ की लाभार्थी माताओं, बालिकाओं से बातचीत करेंगे।

प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम के लिये देशभर के सर्वश्रेष्ठ जिलों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करेंगे।

इस अवसर पर मोदी देशभर के लिये राष्ट्रीय पोषाहार मिशन की झुंझुंनू से शुरूआत करेंगे।

राजस्थान के शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने प्रदेश के सभी विद्यालयों में अच्छे स्वास्थ्य और पोषाहार के लिये प्रार्थना सभाएं आयोजित करने के लिए निर्दे​​शित किया है। इस दौरान स्वास्थ्य और पोषाहार पर प्रश्नोत्तरी आयोजित करने के भी निर्देश दिये गये है। विद्यालयों में पढ़ रही बालिकाओं को गुणवत्ता पूर्ण पोषाहार के बारे में बताने को कहा गया है।

देवनानी ने एक बयान में बताया कि सभी विद्यालयों विशेष तौर पर छठी कक्षा से नौवीं और ग्यारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिये प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को एक बजे से 2.30 बजे तक प्रसारण करने के लिये निर्देशित किया गया है।

Related posts

Translate »