Uncategorized 

पूजा वस्त्रकार ( 51 ) और सुषमा वर्मा ( 41 ) के बीच आठवें विकेट के लिये 76 रन की साझेदारी की मदद से भारतीय टीम ने आईसीसी महिला क्रिकेट चैम्पियनशिप के पहले वनडे में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 200 रन बनाये ।

टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाये । इसके बाद पूजा और सुषमा ने साझेदारी करके टीम को 200 रन तक पहुंचाया ।

अठारह बरस की पूजा का यह पहला अर्धशतक है जिसने अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया । वहीं सुषमा ने 71 गेंदों का सामना करके तीन चौके जड़े ।

इससे पहले भारत ने 32वें ओवर में सात विकेट 113 रन पर गंवा दिये थे । इसके बाद सुषमा और पूजा ने टीम को संकट से निकाला ।

भारत की शुरूआत धीमी रही । पूनम राउत ( 37 ) और स्मृति मंधाना ( 12 ) ने नौ ओवर में 38 रन बनाये ।मंधाना दसवें ओवर की पहली गेंद पर अमांडा जेड वेलिंगटन का शिकार हुई और पगबाधा आउट हो गई ।

जेस जोनासेन ने 30 रन देकर चार विकेट लिये जबकि अमांडा को तीन विकेट मिले ।

जेमिमा रौद्रिगेज और राउत भी जल्दी आउट हो गए और भारत के तीन विकेट 60 रन पर गिर गए । इसके बाद 23वें ओवर में स्कोर चार विकेट पर 83 रन था । राउत ने 50 गेंद खेलकर छह चौके और एक छक्का लगाया ।

कप्तान हरमनप्रीत सिंह को मेगान शट्स ने विकेट के पीछे एलिसा हीलिस के हाथों लपकवाया ।

Related posts

Leave a Comment

Translate »