बादशाह ने ‘NDTV युवा’ में मचाया धमाल, बोले- ‘बंदिशें सोसाइटी पर होती हैं, आर्ट पर नहीं’
‘NDTV युवा’ में पंजाबी सिंगर और रैपर बादशाह (Badshah) ने अपनी गायकी से समां बांधा. बादशाह ने जहां अपनी जिंदगी और रैप से जुड़ी कई दिलचस्प बातें की, वहीं उन्होंने ‘तरीफां’ और ‘चुल’ जैसे गाने भी गाए. बादशाह ने अंजिली इस्टवाल और प्रशांत सिसौदिया से बात की. रैपर बादशाह ने बताया कि उनकी नई एल्बम ‘वन’ आई है और यह एल्बम उनकी दो साल की मेहनत का नतीजा है. इस एल्बम को पसंद किया जा रहा है. बादशाह ने इस एल्बम से भी गीत सुनाए.पंजाबी गानों की पॉपुलैरिटी के बारे…
Read More