बंगाली दुल्हन के लुक में दिखीं ईशा देओल, ‘केकवॉक’ से करने जा रही कमबैक
अभिनेत्री ईशा देओल तख्तानी ने राम कमल मुखर्जी की लघु फिल्म ‘केकवॉक’ से अपना बंगाली दुल्हन का लुक साझा किया. अभिनेत्री 22 मिनट की इस फिल्म से कमबैक कर रही हैं, इसमें वह एक शेफ की भूमिका में दिखेंगी. ईशा ने कहा, “मुझे सही दिखने में लगभग तीन घंटे लग गए. मेरे निर्देशक राम कमल को धन्यवाद, जो हर विवरण को लेकर बहुत खास थे.” इसके लिए करीन पंजवानी ने उनका लुक संवारा है. फिल्म के एक शॉट के लिए उन्होंने सुनहरी जरी वाली बनारसी साड़ी पहनी. यह पोस्टर शहर स्थित एकता भट्टाचार्य द्वारा डिजाइन किया गया है. ‘केकवॉक’ आभ्रा चक्रवर्ती द्वारा सह-निर्देशित और दिनेश गुप्ता, शेलेंद्र कुमार, अरित्रा दास द्वारा निर्मित है. यह लघुफिल्म अक्टूबर में रिलीज होगी. टेलीविजन अभिनेता तरुण मल्होत्रा और अनिंदिता चटर्जी इससे बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं.