सीमा पर झड़प में ईरान के 10 रिवोल्युशनरी गार्ड्स की मौत
तेहरान , 21 जुलाई: इराक से लगी ईरानी सीमा पर रिवोल्युशनरी गार्ड्स के एक अड्डे पर छापेमार हमले में अभिजात्य बल के कम से कम 10 कर्मियों की मौत हो गई।
गार्ड्स के जमीनी बल डिविजन ने एक बयान में बताया कि यह हमला शुक्रवार की रात को कुर्दिस्तान में मरिवान जिले के दारी गांव में हुआ।
बयान में कहा गया , ‘‘ शैतान विद्रोहियों और आतंकवादियों ने एक इन्कलाबी सीमा चौकी पर हमला किया और गोला – बारूद के एक गोदाम पर विस्फोट कराया जिसमें 10 योद्धा शहीद हो गए। ’’
गार्ड्स के इस एलान को ले कर कुछ भ्रम था क्योंकि बयान में ‘‘ शहीद ’’ सैनिकों के 11 नाम दिए गए हैं।
बयान में कहा गया है कि झड़प में ‘‘ कई आतंकवादी ’’ भी मारे गए और घायल हुए हैं।