एंटरटेनमेंट हिंदी न्यूज़ 

घुमाने के बहाने स्विटरजलैंड ले गया बॉयफ्रेंड, हसीन वादियों में किया ऐसा काम फूट-फूटकर रोने लगी एक्ट्रेस…

बॉलीवुड सितारों की लाइफ जैसी ऑनस्क्रीन पर दिखती है, कई बार वैसी ही ऑफस्क्रीन भी होती है. ऐसा ही कुछ बॉलीवुड एक्ट्रेस ब्रूना अब्दुल्लाह के साथ भी हुआ. ‘ग्रैंड मस्ती’ फेम ब्रूना अब्दुलाह (Bruna Abdullah) इन दिनों अपने स्कॉटिश बॉयफ्रेंड के साथ स्विटजरलैंड की हसीन वादियों में समय गुजार रही हैं. दोनों इन हसीन नजारों का लुत्फ ले रहे हैं, लेकिन बॉयफ्रेंड ने इन हसीन नजारों के बीच ब्रूना को ऐसा सरप्राइज दे दिया कि एक्ट्रेस फूट-फूटकर रोने लगी और खुद पर काबू नहीं रख पाई. ब्रूना और उनके बॉयफ्रेंड का ये वीडियो वायरल हो रहा है, इसे एक दिन के भीतर 76 हजार से ज्यादा व्यूज मिले. ‘ग्रैंड मस्ती’ में विवेक ओबरॉय, रितेश देशमुख और आफताब शिवदासानी लीड रोल में थे. ब्रूना के बॉयफ्रेंड ने स्विटजरलैंड के मैटरहॉर्न माउंटेन पर ब्रूना अब्दुल्लाह को इस अंदाज में प्रपोज किया कि वे हैरान रह गईं. वे इस खूबसूरत नजारे का लुत्फ ले रहे थे कि तभी उनके बॉयफ्रेंड अपने घुटनों के बल बैठे और उन्होंने रिंग के जरिये ब्रूना को प्रपोज कर दिया. इस सरप्राइज से ब्रूना की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा है, और वे फूट-फूटकर रोने लगी. इस तरह ब्रूना अब्दुल्लाह अब एंगेज हो चुकी हैं.

Related posts

Leave a Comment

Translate »