एंटरटेनमेंट हिंदी न्यूज़ 

Video: ‘हेलीकॉप्टर ईला’ का ट्रेलर हुआ सुपरहिट, काजोल का कुछ यूं आया रिएक्शन

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल (Kajol) की अगली फिल्म ‘हेलीकॉप्टर ईला’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है और इसे यूट्यूब और सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिस्पॉन्स भी मिल रहा है. काजोल की फिल्म ‘हेलीकॉप्टर ईला (Helicopter Eela)’ का ट्रेलर यूट्यूब पर ट्रेंडिंग में नंबर 2 पर है और इसके ट्रेलर को अब तक लगभग 16 लाख बार देखा जा चुका है. ट्रेलर को जबरदस्त सफलता मिल रही है. ‘हेलीकॉप्टर ईला’ का ट्रेलर काजोल के जन्मदिन के मौके पर रिलीज किया गया था. काजोल 5 अगस्त को 44 साल की हो गई हैं और उन्हें ऑडियंस की तरफ से गिफ्ट भी मिल गया है. ट्रेलर को मिली सफलता और अपने जन्मदिन पर फैन्स से मिली बधाइयों का आभार जताने के लिए काजोल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. काजोल ने इसमें कहा हैः “जन्मदिन की बधाइयों के लिए आपका बहुत शुक्रिया…ईला और मैं दोनों ही तहेदिल से आपका आभार जताते हैं…” इस तरह काजोल ने दोहरी खुशी अपने फैन्स के साथ साझा की. ‘हेलीकॉप्टर ईला’ को प्रदीप सरकार ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में नेशनल अवॉर्ड विनर एक्टर रिद्धि सेन काजोल के बेटे का रोल कर रहे हैं. ट्रेलर में काजोल अपनी अधूरी पढ़ाई को पूरा करने के लिए 22 साल बाद कॉलेज जाती है. काजोल अपने बेटे के कॉलेज में ही एडमिशन लेती है और फिर शुरू होता है जबरदस्त धमाल. मितेश शाह द्वारा लिखित ‘हेलीकॉप्टर ईला’ में काजोल सिंगल मदर और एम्बिशस सिंगर के रोल में हैं.

Related posts

Translate »