एंटरटेनमेंट हिंदी न्यूज़ 

बॉलीवुड में पहली बार ऐसे रिलीज हुआ ‘सुई-धागा’ का LOGO, दिल जीत लेगा अनुष्का-वरुण का ये वीडियो

अनुष्का शर्मा और वरुण धवन की आने वाली फिल्म ‘सुई धागा’ ने बॉलीवुड में कुछ अलग ही धमाका कर डाला है. बॉलीवुड में पहली बार ऐसा लोगो रिलीज किया गया, जिसको पहले कभी रिलीज नहीं किया गया था. फिल्म आने से पहले रिलीज होने वाला लोगो, पोस्टर, टीजर या ट्रेलर से यह बिल्कुल अलग है. यशराज फिल्म्स के बैनरतले बनी फिल्म ‘सुई धागा’ का लोगो कुछ अलग अंदाज में रिलीज सभी राज्य के हथकरघा कलाकारों द्वारा बनाए गये लोगो को अब ‘सुई धागा’ फिल्म के प्रमोशन में यूज करेंगे. यशराज फिल्म द्वारा यूट्यूब पर रिलीज किये गये 3 मिनट 53 सेकेंड का वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है. लोगो रिलीज करने के इस नये तरीके को दर्शकों और फैन्स का भी प्यार मिल रहा है. लोगो में हिन्दी में ”सुई धागा Made In India” लिखा हुआ है. लगभग सभी लोगो कलरफुल और अलग-अलग डिजाइन से भरे हुए हैं. बता दें, वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की नई फिल्म ‘सुई धागा’, जो उद्यमिता और आत्मनिर्भरता के सशक्त प्रभाव का जश्न मनाती है, 7 अगस्त को राष्ट्रीय हैंडलूम दिवस पर अपना अभियान शुरू किया. वरुण फिल्म में एक दर्जी और अनुष्का एक एम्ब्रोइडर का रोल निभा रही है. इन दोनों के पात्र एक साथ मिल कर उस भारतीय कारीगरी का जश्न मनाते हैं जो दुनिया भर में प्रसिद्ध है. इस फिल्म के प्रचार को शुरू करने के लिए इससे अधिक उपयुक्त दिन और कोई नहीं हो सकता था.किया गया. फिल्म का लोगो कंप्यूटर के जरिए नहीं बल्कि इम्ब्रॉयडरी के जरिए देश के कई हिस्सों में भेजा गया.

Related posts

Translate »