विदेश हिंदी न्यूज़ 

सिंगापुर-भारत के बीच नवोन्मेष गलियारे की स्थापना की जाए: मंत्री

सिंगापुर के वित्त मंत्री हेंग स्वी कीट ने भारत के साथ स्टार्ट अप को बढ़ावा देने की बात कहते हुए दोनों देशों के बीच नवोन्मेष गलियारा स्थापित करने की वकालत की।
कल भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के वार्षिक व्याख्यान का उद्घाटन करते हुए हेंग ने कहा, ‘‘स्थापित व्यवसायों को जोड़ने के बजाय, हम अपने स्टार्ट अप को बढ़ावा दे सकते हैं और सिंगापुर-भारत के बीच नवोन्मेष गलियारे की स्थापना कर सकते हैं।’’ सीआईआई के वार्षिक समारोह में व्याख्यान के बीज वक्तव्य में उन्होंने कहा, ‘‘हम व्यवसायों को जोड़ने के लिए कई तरीके तलाश सकते हैं, हम ऑनलाइन और अन्य डेटा संचालित प्लेटफॉर्म के जरिए ऐसा कर सकते हैं। यह व्यवसायों को मौजूदा अवसरों का एक अवलोकन प्रदान करेगा और इसे जोड़ने के लिए तत्काल तरीका प्रदान करेगा।’’सीआईआई प्रतिनिधियों और दोनों देशों के 100 से अधिक उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए मंत्री ने विभिन्न स्तरों पर उद्यमियों के बीच साझेदारी विकसित करने की बात भी कही।उन्होंने कहा कि ‘इंडिया रेडी टैलेंट प्रोग्राम’ जैसे कार्यक्रम एक अच्छी शुरुआत हैं, जिसमें सीआईआई और सिंगापुर के विश्वविद्यालय दोनों शामिल हैं।मंत्री ने कहा कि व्यवसाय हर समय बदलता रहता है। भारतीय वाणिज्य के पुराने प्रतिष्ठान, फिन टेक (वित्तीय प्रौद्योगिकी) और डिजिटल समाधान जैसे नए उद्योगों में बदल गए हैं।मंत्री ने नेटवर्किंग के लिए नए अवसर बनाने और अधिक नवोन्मेष को बढ़ावा देने के लिए सिंगापुर के भागीदारों के साथ भारत की नई पीढ़ी के व्यावसायिक नेताओं को जोड़ने के लिए भी सीआईआई को आमंत्रित किया।

Related posts

Translate »