खेल हिंदी न्यूज़ 

मार्श के नाबाद 86 रन, आस्ट्रेलियाा ए ने बनाये छह विकेट पर 290 रन

कप्तान मिशेल मार्श की संयम से खेली गयी नाबाद 86 रन की पारी से आस्ट्रेलिया ए ने भारत ए के खिलाफ दूसरे अनौपचारिक टेस्ट मैच के शुरूआती दिन छह विकेट गंवाकर 290 रन बनाये।

बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद आस्ट्रेलिया ए की टीम 180 रन पर छह विकेट गंवाकर बनाकर मुश्किल स्थिति में थी। लेकिन मार्श और तेज गेंदबाज माइकल नेसर (नाबाद 44)ने सातवें विकेट के लिये नाबाद 110 रन की भागीदारी निभाकर टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया।

मार्श ने अभी तक 151 गेंद खेलकर अपनी पारी में 13 बाउंड्री लगायी हैं जबकि नेसर ने 108 गेंद में छह चौके जमाये।

शीर्ष क्रम में अन्य खिलाड़ियों में तीसरे नंबर पर उतरे ट्रेविस हेड (68) और सलामी बल्लेबाज कुर्टिस पैटरसन (48) ने दूसरे विकेट के लिये 92 रन जोड़े। इसके बाद मध्यक्रम चरमरा गया।

चाइनामैन कुलदीप यादव और शाहबाज नदीम सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने दो दो विकेट चटकाये।

आफ स्पिनर कृष्णप्पा गौतम और रजनीश गुरबानी को एक एक विकेट मिला।

Related posts

Translate »