खेल हिंदी न्यूज़ 

भारत ने एएफसी अंडर-16 महिला चैम्पियनशिप क्वालीफायर में पाक को 4-0 से हराया

भारतीय फुटबाल टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बुधवार को मंगोलिया के उलन बटेर में एएफसी अंडर-16 महिला चैम्पियनशिप क्वालीफायर में पाकिस्तान को 4-0 से शिकस्त दी।

अविका सिंह (22वें मिनट) ने भारत के लिये शुरूआत की। इसके बाद हाफ टाइम से पहले पाकिस्तानी गोलकीपर आयशा (43वें मिनट) ने आत्मघाती गोल कर दिया और भारत ने 2-0 से बढ़त बना ली।

सुनीता मुंडा ने 82वें मिनट में और कप्तान शिल्की देवी ने 88वें मिनट में बाकी गोल दागे।

इस जीत से भारतीय टीम दो मैचों में छह अंक लेकर ग्रुप बी में शीर्ष पर काबिज है।

भारतीय टीम अब 21 सितंबर को मेजबान मंगोलिया से भिड़ेगी।

Related posts

Translate »