रुपये में 18 महीने में एक दिन की सर्वाधिक तेजी, 72.37 रुपये प्रति डालर पर पहुंचा
वैश्विक बाजार में डॉलर के कमजोर होने तथा बैंकों की भारी डॉलर बिकवाली से बुधवार को रुपये में मार्च 2017 के बाद से पहली बार एक दिन की सर्वाधिक यानी 61 पैसे की तेजी आई और यह 72.37 रुपये प्रति डालर पर पहुंच गया।
रुपये में दो दिन से जारी गिरावट थम गई। रुपया 72.71 रुपये पर मजबूत खुला जो मंगलवार को 72.98 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमत नरम पड़ने के कारण दिन के कारोबार में रुपया 72.34 रुपये प्रति डॉलर के उच्चस्तर को छू गया।
कारोबार के अंत में रुपया 61 पैसे अथवा 0.84 प्रतिशत की तेजी के साथ 72.37 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ जो 14 मार्च 2017 के बाद किसी एक दिन की सबसे बड़ी तेजी है।
भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से निर्यातकों के साथ साथ सरकारी बैंकों की भारी डॉलर बिकवाली से भी संभवत: रुपये की धारणा मजबूत हुई।
चीन के उत्पादों पर अमेरिका में आयात शुल्क बढ़ाये जाने के प्रत्युत्तर में चीन की ओर से कम अमेरिकी सामानों पर शुल्क बढ़ाने के फैसले से यह उम्मीद बंधी है कि दोनों प्रमुख अर्थव्यवस्थायें व्यापार युद्ध भड़कने की स्थिति से बचना चाहती हैं।
गुरुवार को ‘मुहर्रम’ के मौके पर विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार और मुद्रा बाजार बंद रहेंगे।
अन्तरमुद्रा कारोबार में पौंड, यूरो और जापानी येन के मुकाबले रुपये में तेजी रही।
दि फाइनेंसियल बेंचमार्क इंडिया प्रा. लि़ (एफबीआईएल) ने इस बीच आज के लिये डालर-रुपये की संदर्भ दर 72.6781 रुपये प्रति डालर और यूरो के लिये 84.9050 रुपये प्रति यूरो तय की थी।