विश्व जूनियर में स्वर्ण के बिना भारत का अभियान समाप्त, दीपक को मिला रजत
भारत का विश्व जूनियर कुश्ती चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक जीतने का सपना रविवार को भी पूरा नहीं हो पाया और दीपक पूनिया को 86 किग्रा फ्रीस्टाइल में तुर्की के आरिफ ओजेन से हारने के कारण रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
नयी दिल्ली में जूनियर एशियाई चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले दीपक को ओजेन से 1-2 से हार झेलनी पड़ी। उन्होंने जब केवल तीन सेकेंड का समय बचा था तब एक अंक बनाया।
भारत ने चैंपियनशिप में छह पदक जीते जिसमें तीन रजत और तीन कांस्य पदक शामिल हैं। ग्रीको रोमन के पहलवानों ने तीन जबकि महिलाओं ने दो पदक जीते।