भारतीय पुरूष और महिला टीमों की शतरंज ओलंपियाड में विजयी शुरूआत
भारतीय पुरूष और महिला टीमों ने मंगलवार को यहां 43वें शतरंज ओलंपियाड में एकतरफा जीत दर्ज की।
महिला टीम ने न्यूजीलैंड को 4-0 जबकि पुरूषों की टीम ने भारत ने अल साल्वाडोर को 3.5-0.5 से हराया।
महिलाओं के मैच में सिर्फ तानिया सचदेव को ही थोड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा जबकि कोनेरू हंपी, ईशा कारवाडे और पद्मिनी राउत ने आसान जीत दर्ज की।
भारतीय पुरूष टीम ने पहले मैच में पांच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथ आनंद को विश्राम दिया था। पी हरिकृष्णा, विदित गुजराती और बी अधिबान ने अपने अपने मुकाबले को आसानी से जीता जबकि कृष्णा शशिकरण को ड्रा से संतुष्ट होना पड़ा।
दोनों वर्गों की भारतीय टीम को इस जीत के लिए 2-2 अंक मिले।
टूर्नामेंट के पहले दिन एक भी मैच ड्रा नहीं हुआ। ओपन वर्ग में 64 टीमों ने 4-0 से जीत दर्ज की जबकि 17 अन्य टीमों ने आधा अंक गवां कर मुकाबला अपने नाम किया।
टूर्नामेंट के दावेदारों में अमेरिका और रूस ने भी अपने-अपने पहले मुकाबले को 4-0 से जीता जबकि तीसरी वरियता प्राप्त चीन ने 3-1 से जीत दर्ज की।