तीन बार के हार्ट पेशेंट का टी ए वी आर तकनीक से बिना चिरफाड के बदला वाल्व :

तीन बार के हार्ट पेशेंट का टी ए वी आर तकनीक से बिना चिरफाड के बदला वाल्व :

20 परसेंट हार्ट की गति को फिर क्या सामान्य फरीदाबाद 13 जनवरी ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर 86 स्थित एक और अस्पताल में पहली बार ट्रांसकैथेटर ऑर्टिक वाल्व रिप्लेसमेंट प्रक्रिया के माध्यम से बिहार के बुजुर्ग को दिया गया जीवनदान . इलाज के बाद पेशेंट की 20% की गति एक बार फिर सम्मान हो गई है मरीज अब पूरी तरह स्वस्थ है सफल ऑपरेशन में कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट चेयरमैन डॉक्टर ऋषि गुप्ता डॉक्टर सिम्मी मनोचा और डॉक्टर उमेश होली ने अंजाम दिया खास बात यह है कि प्रक्रिया के दौरान मरीज को बेहोश करने की जरूरत भी नहीं पड़ी अस्पताल के वशिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट डॉ ऋषि गुप्ता ने बताया कि उनके पास बिहार निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग इलाज के लिए आए थे यह बहुत जटिल केस था क्योंकि हार्ट अटैक के केसों में वाल्व रिप्लेसमेंट किया जाता है लेकिन इस मामले में चीजें अलग थी उन्हें चलने पर सांस चढ़ने की समस्या व पैरों पर सूजन की समस्या थी पहले 3 वर्ष हार्ट अटैक आ चुका था वालों बदला जा चुका था उन्होंने बताया की जांच में पाया गया कि मरीज का हाथ मॉल डैमेज हो चुकी है और हृदय रक्त का सिर्फ 15 से 20% ही धड़क हां था पूरन बनाई गई सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम मरीज की गंभीर हालत को देखते हुए सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम बनाई गई कार्डियोलॉजी विभाग के डॉक्टर सिम्मी मनोचा डॉक्टर उमेश कोहली को शामिल किया गया टी ए वीआर तकनीक से किया सफल इलाज मरीज की उम्र को देखते हुए ओपन हार्ट सर्जरी संभव नहीं थी क्योंकि उसमें हाथ को बीच से खोला जाता है जिसमें बुजुर्ग की जान जाने का खतरा था ऐसे में पहली बार अस्पताल में टी ए वी आर तकनीक का सहारा लिया गया उन्होंने बताया कि आर्टरी में कॉलेटरल द्वारा हृदय वाल्व का प्रत्यारोपण किया गया इस तकनीक का यह फायदा है कि इसमें बिना चीर फाड़ के ही कृत्रिम ह्रदय वाल्व प्रत्यारोपित कर दिया जाता है और मरीज बहुत जल्द रिकवरी करके घर जा सकता है डॉ ऋषि ने कहा कि यूरोप यूएसए के डॉक्टरों द्वारा इसी तकनीक को बड़े स्तर पर पसंद किया जाता है क्योंकि करीब 50% मरीजों को उम्र व अन्य मेडिकल कारणों से ओपन हार्ट सर्जरी नहीं कर सकते सफल कृत्रिम हृदय वाल्व प्रत्यारोपित पर अस्पताल चेयरमैन डॉक्टर प्रबल रॉय ने टीम को बधाई दी

DIN NEWS / K.K.TULI / FARIDABAD/ HARYANA
www.dinnews.in
+9199101 03571

Related posts

Leave a Comment

Translate »