अवैध नशा उपलब्ध कराने के मामलों में दो नाईजीरियन गिरफ्तार, अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर की टीम ने की कार्रवाई
फरीदाबाद – पुलिस उपायुक्त अपराध मुकेश कुमार के द्वारा नशा तस्करों पर कार्रवाही के दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत अपराध अपराध शाखा बॉर्डर की टीम ने नशा उपलब्ध कराने के मामले में विक्टर ओकाफोरो व जॉन इरियाकनू ओलुना को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर की टीम ने 10 सितंबर को एक आरोपी लक्ष्य को 11.27 ग्राम MDMA सहित गिरफ्तार किया था, पूछताछ में पता चला कि वह यह अवैध नशा एक नाइजीरियाई व्यक्ति अकपुतौका इमेगासिम से लेकर आया था, जिसको गिरफ्तार कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था।
दौराने रिमांड अकपुतौका इमेगासिम ने बताया वह अवैध नशा विक्टर ओकाफोरो व जॉन इरियाकनू ओलुना वासी आनंबरा राज्य उली नाइजीरिया हॉल नजदीक जिनी प्रॉपर्टीज चंद्र विहार वेस्ट दिल्ली से लेकर आया था। जिस जानकारी पर कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा बॉर्डर की टीम ने दो आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया।
आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।
पुलिस प्रवक्ता
DIN News