एंटरटेनमेंट हिंदी न्यूज़ 

तीन अरब लोगों के चहेते बने आमिर खान, भरोसा नहीं है तो देख लें ये हैरान करने वाले

पिछले कुछ साल में आमिर खान ने साबित कर दिया है कि सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व मे उनका बोलबाला है. इसिलए भारत के साथ-साथ चीन में भी आमिर के प्रशंसक अनगिनत है. चीन में 1.4 अरब और भारत में 1.35 अरब की जनसंख्या के साथ, बिना किसी शक के आमिर खान दुनिया के सबसे बड़े सुपरस्टार बन गए है. आमिर की पिछली तीन फिल्में पीके (2014), दंगल (2016) और सीक्रेट सुपरस्टार (2017) दुनियाभर में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली टॉप पांच फ़िल्मों में शामिल है.

इसके अलावा, चीन में फ़िल्म के शानदार बिज़नेस की वजह स्क्रीन की अधिक संख्या है. भारत में, जहां हमारे पास 5,000 थिएटर है वही चीन थिएटर की संख्या 45,000 है. भले ही दोनों देशों की जनसंख्या (लगभग 1.35 अरब भारत में और 1.4 अरब चीन) में ज़्यादा अंतर नहीं है. हालांकि फिल्म “सीक्रेट सुपरस्टार” में मेरा कैमियो रोल है, फिर भी प्रदर्शकों द्वारा इसे चीन में 11,000 थिएटर में रिलीज किया गया था. जरा इस बड़े पैमाने के बारे में सोचिए!”

जब उन्हें दुनिया के सबसे बड़े सुपरस्टार का टाइटल दिया गया तो, अभिनेता ने कहा, “हां, यह एक तथ्य यह है कि भारत और चीन की जनसंख्या सबसे अधिक है. यदि आप इन दोनों देशों में लोकप्रिय है तो तक़रीबन तीन अरब लोग आपको पसंद करते है जो आधे दुनिया की जनसंख्या के बराबर है. अमेरिका में लगभग 650 मिलियन लोग है और पूरे यूरोप को मिलाकर करीब 750 मिलियन लोग है. ऐसे में जब भारत और चीन की बात आती है तो इसकी कोई तुलना नहीं कर सकता है. संख्या के मामले में, पश्चिम हमें हरा नहीं सकता.

Related posts

Translate »