Nidahas Trophy Final: कुछ ऐसे वॉशिंगटन सुंदर ने बांग्लादेशियों की बोलती बंद की, बने ‘पावर-प्ले’ के सिकंदर
पूरी दुनिया के क्रिकेटप्रेमियों ने चल रही निधास टी20 ट्रॉफी में एक दिन पहले ही श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में बांग्लादेशी टीम के खिलाड़ियों के रवैये और इनकी आक्रामकता के दर्शन किए थे. इसी के बाद यह चर्चा होने लगी थी कि देखते हैं कि पिछले मैचों में जीत के बाद कुछ ज्यादा ही उछलने वाले इस टीम के बल्लेबाज भारत 18 साल के युवा वॉशिंगटन सुंदर के सामने कैसा प्रदर्शन करेंगे. वजह साफ थी कि वॉशिंगटन सुंदर ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान सभी बल्लेबाजों की आजादी पर नकेल कस दी. वह भी पावर-प्ले में. और ट्राई सीरीज के इस फाइनल और आखिरी मुकाबले में वॉशिंगटन सुंदर ने बांग्लादेशी बल्लेबाजों की आक्रामकता पर बेड़ियां डालने के साथ-साथ ही खुद को पावर-प्ले का सिकंदर साबित करते हुए बता कि हाल-फिलहाल उनका कोई जोड़ नहीं है.

