खेल हिंदी न्यूज़ 

गेंदबाजी में सुधार करने की जरूरत : हरमनप्रीत

भारत की महिला टी20 कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टी20 त्रिकोणीय सीरीज में इंग्लैंड से मिली हार के बाद आज स्वीकार किया कि उनकी गेंदबाजी इकाई को सुधार करने की जरूरत है।

इंग्लैंड ने रिकार्ड लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को सात विकेट से शिकस्त दी। हरमनप्रीत ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘ अगर आप पहली पारी को देखो तो विकेट बल्लेबाजी के लिये इतना आसान नहीं था, लेकिन जिस तरह से मिताली दीदी और स्मृति ने बल्लेबाजी की, वो शानदार है। मैं जानती हूं कि गेंदबाजी विभाग में हम सुधार नहीं कर रहे हैं, हमें सुधार की जरूरत है और हम निश्चित रूप से सुधार करेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ अगर, विकेट अच्छा है, तो भी हमें बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने के लिये उतनी काबिलियत चाहिए, हम सिर्फ विकेट पर निर्भर नहीं हो सकते। हमें मैदान पर कुछ करने के लिये हमेशा प्रयास की जरूरत होती है। पर कम से कम हम बल्लेबाजी इकाई के तौर पर ऐसा प्रदर्शन कर रहे हैं।’’

भारतीय महिला टीम की यह लगातार दूसरी हार है। इंग्लैंड ने डेनियली वाट की124 रन की आक्रामक पारी की बदौलत चार विकेट पर198 रन के विशाल स्कोर का पीछा करते हुए इसे महज18.4 ओवर में हासिल कर लिया।

हरमनप्रीत ने कहा कि मेजबानों ने‘ डॉट बॉल’ की कमी के कारण मैच गंवा दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘ आज हारने का केवल एक ही कारण है कि हमने‘ डॉट गेंद’ नहीं फेंकी।’’

Related posts

Translate »