बिज़नस हिंदी न्यूज़ 

शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 253 अंक नीचे, निफ्टी भी करीब 100 अंक लुढ़का

 देश के शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट रही. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 252.88 अंकों की गिरावट के साथ 32,923.12 पर और निफ्टी 100.90 अंकों की गिरावट के साथ 10,094.25 पर बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 92.97 अंकों की तेजी के साथ 33,268.97 पर खुला और 252.88 अंकों या 0.76 फीसदी गिरावट के साथ 32,923.12 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 33,275.79 के ऊपरी और 32,856.54 के निचले स्तर को छुआ. सेंसेक्स के 30 में से सात शेयरों में तेजी रही. तेजी वाले शेयरों में एनटीपीसी (1.03 फीसदी) और मारुति (1.00 फीसदी), पॉवर ग्रिड (0.99 फीसदी), एलटी (0.95 फीसदी) और हिंदुस्तान यूनिलीवर (0.80 फीसदी) शामिल रहे.

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे – टाटा स्टील (4.24 फीसदी), भारतीय एयरटेल (4.16 फीसदी), विप्रो (2.60 फीसदी), यस बैंक (2.57 फीसदी) और कोल इंडिया (2.51 फीसदी). नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 20.2 अंकों की तेजी के साथ 10,215.35 पर खुला और 100.90 अंकों या 0.99 फीसदी गिरावट के साथ 10,094.25 पर बंद हुआ.

दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,224.55 के ऊपरी और 10,075.30 के निचले स्तर को छुआ. बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट देखी गई. मिडकैप 256.14 अंकों की गिरावट के साथ 15,962.99 पर और स्मॉलकैप 348.06 अंकों की गिरावट के साथ 17,576.44 पर बंद हुआ.

बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में गिरावट रही. बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे- दूरसंचार (3.40 फीसदी), रियल्टी (3.01 फीसदी), धातु (2.65 फीसदी), प्रौद्योगिकी (2.08 फीसदी) और आधारभूत सामग्री (2.00 फीसदी). बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा. कुल 514 शेयरों में तेजी और 2,235 में गिरावट रही, जबकि 162 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ.

Related posts

Translate »