विदेश हिंदी न्यूज़ 

ब्रिटेन स्थित रूसी दूतावास ने लंदन पर जांच रोकने का आरोप लगाया

लंदन स्थित रूसी दूतावास ने आज ब्रिटेन पर आरोप लगाया कि वह अपनी सरजमीं पर रूसियों को निशाना बनाए जाने की जांच से जुड़ी सूचना को जानबूझ कर रोक रहा है। दोनों देशों के बीच जुबानी जंग जारी रहने के बीच यह बयान आया है।

दूतावास ने कहा कि इसने ब्रिटिश विदेश कार्यालय से लंदन में रूसी कारोबारी निकोलई ग्लुशकोव की 12 मार्च को हुई मौत की विस्तृत सूचना मांगी थी।

पोस्टमार्टम के मुताबिक 68 वर्षीय कारोबारी ने धन शोधन और धोखाधड़ी को लेकर रूस में जेल की सजा सुनाए जाने के बाद ब्रिटेन में राजनीतिक शरण ली थी।

ब्रिटेन के शहर सेलिसबरी में पूर्व डबल एजेंट सर्गेई स्क्रिपल और उनकी बेटी यूलिया को जहर दिए जाने के एक हफ्ते बाद यह घटना हुई थी।

ब्रिटेन ने इस हमले के लिए मास्को को जिम्मेदार ठहराया था जबकि रूस ने अपनी संलिप्तता से इनकार किया है।

दूतावास ने एक बयान में कहा कि मि . ग्लुशकोव की मौत के करीब एक महीने बीत चुके हैं और जैसा कि सर्गेई और यूलिया स्क्रिपल के मामले में हुआ , ब्रिटेन ने कोई सूचना मुहैया नहीं की। हम यही कहेंगे कि हमारे बार – बार के अनुरोध के बावजूद जानबूझ कर जवाब नहीं दिया जा रहा।

बयान में कहा गया है कि रूस के लिए यह हत्या आपराधिक और राजनीतिक मायने रखती है।

इस बीच , इस हफ्ते स्क्रिपल के स्वास्थ्य में और सुधार देखने को मिला है।

Related posts

Translate »