खेल हिंदी न्यूज़ 

मनु ने राष्ट्रमंडल रिकार्ड के साथ स्वर्ण जीता, हीना को रजत

भारत की 16 बरस की मनु भाकर ने राष्ट्रमंडल खेलों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में नये रिकार्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता जबकि हीना सिद्धू ने शानदार वापसी करते हुए रजत पदक अपने नाम किया ।

मनु ने 240 . 9 का स्कोर करके राष्ट्रमंडल खेलों का रिकार्ड बनाया । दूसरे स्थान पर रही उनकी सीनियर हमवतन निशानेबाज हीना का स्कोर 234 था । वह हीना से 6.9 अंक आगे रहीं।

कांस्य पदक आस्ट्रेलिया की एलेना गालियाबोविच को मिला जिसका स्कोर 214 . 9 था ।

आत्मविश्वास से ओतप्रोत मनु ने अपने पहले राष्ट्रमंडल खेल में स्पर्धा के दोनों चरणों में दबदबा बनाये रखा ।

वहीं मनु की तरह ही अपने पहले राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा ले रहे रवि कुमार (224.1) ने शूट ऑफ के बाद पुरूषों के 10मीटर एयर रायफल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता जबकि सानिया शेख महिलाओं के स्कीट फाइनल में 32 के स्कोर के साथ चौथे स्थान पर रहीं।

10 मीटर एयर रायफल में एक दूसरे भारतीय खिलाड़ी दीपक कुमार छठे स्थान पर रहे जबकि महेश्वरी चौहान स्कीट के फाइनल में जगह नहीं बना पायीं।

मनु स्वर्ण की प्रबल दावेदार मानी जा रही थी क्योंकि उसने मैक्सिको में इस साल आईएसएसएफ सीनियर विश्व कप में स्वर्ण पदक जीता था और उसके बाद सिडनी में जूनियर विश्व कप में भी पीला तमगा अपने नाम किया ।

मनु एक बार बाहर होने की कगार पर थी लेकिन उसने शानदार वापसी करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया । उसने दिल्ली में राष्ट्रमंडल खेल 2010 में भी रजत जीता था ।

इस स्पर्धा में भारत का दबदबा इतना था कि पहले दो पदक के लिये सिर्फ मनु और हीना ही दौड़ में बचे थे । मनु ने आठ महिलाओं के फाइनल में 14 बार दस या अधिक का स्कोर किया ।

हीना विवादों के घेरे में इन खेलों में आई थी जब खेल मंत्रालय ने उनके पति और कोच रौनक पंडित को एक्रीडिटेशन देने से इनकार कर दिया था । हीना की शुरूआत खराब रही और एक समय वह बाहर होने की कगार पर थी लेकिन उसने शानदार वापसी करके अपने आलोचकों को जवाब दिया ।

लगातार नौ के स्कोर के बाद उन्होंने दस प्लस का स्कोर किया ।

मनु शुरू ही से अपने प्रतिद्वंद्वियों से काफी आगे थी । मनु और एलेना जिस समय 195 अंक पर थे और चार शाट बाकी थे, तब मनु का स्कोर 201 . 7 था ।

एलिमिनेशन के दूसरे चरण में मनु ने 141 . 5 का स्कोर किया जबकि हीना 134 . 9 अंक लेकर छठे स्थान पर थी । मनु ने पहले चरण के आखिर में 101 . 5 स्कोर किया ।

Related posts

Translate »