डब्ल्यूटीओ की मंत्रिस्तरीय बैठक शुरू, 52 देश ले रहे हिस्सा
वैश्विक कारोबार में बढ़ते संरक्षणवाद के बीच आज यहां आयोजित विश्व व्यापार संगठन( डब्ल्यूटीओ) की अनौपचारिक बैठक में अमेरिका और चीन सहित52 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं।
भारत ने डब्ल्यूटीओ को पुनर्जीवित करने के विकल्प तलाशने के लिए यह बैठक बुलाई है।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने बैठक में प्रतिनिधियों का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि यह बैठक हिस्सा लेने वाले देशों को स्वतंत्र एवं खुलकर विचार- विमर्श करने का अवसर मिलेगा।
मंत्रालय ने बयान में कहा कि डब्ल्यूटीओ के महानिदेशक रॉबर्टो एजेवेदो समेत52 देशों के प्रतिनिधि चर्चा में भाग ले रहे हैं। प्रतिनिधियों में27 देशों के मंत्री और उप- मंत्री भी शामिल हैं।
इसमें आगे कहा गया है कि सभी प्रतिनिधिमंडल के प्रमुखों ने इस बैठक और डब्ल्यूटीओ में काम करने के लिए राजनीतिक मार्गदर्शन प्रदान करने की वाणिज्य मंत्री की पहल की सराहना की।
अनौपचारिक विचार- विमर्श पूरे दिन जारी रहेगा और बैठक में भाग लेने वाले प्रतिनिधि विश्व व्यापार संगठन को पुनर्जीवित करने के विकल्प तलाशेंगे।
संरक्षणवाद को लेकर चिंता जताते हुए रॉबर्टो एजेवेदो ने कहा, ” अमेरिका ने इस्पात और एल्युमीनियम पर नया शुल्क लगाने की घोषणा की है। इसके जवाब में हमने कई अन्य देशों की ओर से भी संभावित व्यापार प्रतिबंध कार्रवाई करने का ऐलान भी सुना है। यह वास्तव में चिंता का विषय है।”
उन्होंने कहा कि तनाव बढ़ाने के बजाए विश्व व्यापार संगठन के सदस्य देशों वैश्विक व्यापार को बाधित करने वाले मुद्दों को हल करने के तरीके ढूंढने की जरूरत है।

