एंटरटेनमेंट हिंदी न्यूज़ 

10 साल बाद सलमान खान के साथ नजर आएंगी प्रियंका चोपड़ा, इस फिल्म में करेंगी काम

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अपनी अगली बॉलीवुड फिल्म सुपरस्टार सलमान खान के साथ करती हुईं नजर आएंगी. फिल्म डायरेक्टर अली अब्बास जफर की आने वाली फिल्म ‘भारत’ में सलमान खान के अपोजिट रोल में प्रियंका चोपड़ा लीड एक्ट्रेस होंगी. प्रियंका, सलमान के साथ पहली बार साल 2004 में फिल्म ‘मुझसे शादी करोगी’ में दिखी थीं. इसके बाद दोनों ने ‘सलाम-ए-इश्क’ (2007) और ‘गॉड तुस्सी ग्रेट हो’ (2008) फिल्म में काम किया था. लगभग 10 साल बाद सलमान-प्रियंका एक बार फिर से इस फिल्म में साथ दिखाई देंगे. इस बात का खुलासा डीएनए के रिपोर्ट्स में हुआ है.

अली अब्बास जफर ने इस फिल्म को लेकर प्रियंका से न्यूयॉर्क में मुलाकात की थी. प्रियंका ने साल 2014 में आई फिल्म ‘गुंडे’ में अली अब्बास जफर के साथ काम किया था. सलमान, प्रियंका और अली अब्बास तीनों पहली बार एक साथ काम कर रहे हैं.

बता दें कि जफर ने सलमान के साथ दो सुपरहिट फिल्में ‘टाइगर जिंदा है’ और ‘सुल्तान’ दे चुके हैं. ‘भारत’ कोरियन फिल्म ‘ओड टू माय फादर’ की रीमेक फिल्म होगी. दिन न्यूज़ को जफर ने बताया है कि फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम खत्म हो चुका है. ‘भारत’ सलमान की अन्य फिल्मों से बेहद अलग होगी.

Related posts

Translate »